इटारसी। होशंगाबाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा ने जीत का सिक्सर लगा दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े भगवती चौरे को 15568 वोटों से शिकस्त दी है। बता दें कि भगवती चौरे के पक्ष में भाजपा के कई बागियों ने चुनाव में काम किया था, इस तरह से डॉ.सीतासरन शर्मा को तीन मोर्चों पर चुनाव लडऩा पड़ा। वे भाजपा के बागी धड़े, निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे और कांग्रेस से सीधे लड़े और जीते। इस तरह से उनकी जीत बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही है।

सोहागपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सिंह चुनाव जीते चुके हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पुष्पराज पटेल को 1962 मतों से हराया। सिवनी मालवा में भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं जबकि पिपरिया विधानसभा में भी भाजपा के प्रत्याशी की जीत बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। होशंगाबाद में तो जीत का जश्न भी प्रारंभ हो गया है और सोशल मीडिया पर डॉ.सीतासरन शर्मा के समर्थकों ने उनको जीत की बधाईयां देना प्रारंभ भी कर दिया है। इटारसी में आतिशबाजी का दौर प्रारंभ हो गया है।