इटारसी। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में समाजसेवी संजय मिहानी ने आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आर दयाल के मुख्य अतिथि में चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी चिकित्सालय केआरएमओ डॉ. विकास जेतपुरिया डॉ.अर्पित त्रिवेदी, डॉ. आभा जैन, डॉ. विवेकचरन दुबे डॉ. आशीष पटेल डॉ. आभा दुबे, डॉ. उदित भट्ट, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. नितेश दीवान, डॉ. जेफ, डॉ. कीर्तिका चौबे सहित चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों का सम्मान किया। इस अवसर पर केक कटवाया और स्वल्पाहार कराया तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
सनाढ्य ब्राह्मण सभा ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को सम्मानित किया
सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी की नवगठित कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम से अपनी समाज हितैषी कार्यवाही का श्री गणेश किया।

सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी के प्रतिनिधि मंडल ने संरक्षक दिनेश थापक के नेतृत्व में 33 वे राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को चिकित्सा सेवाएं दे रहे अधीक्षक डॉ आर के चौधरी एवं उपस्थित चिकित्सकों का सम्मान किया। सभा ने डॉ अर्पित त्रिवेदी, डॉ विकास जैतपुरिया, डॉ आशीष पटेल, डॉ मुकेश दीवान, डॉ नेमिका मालवीय, डॉ कृतिका चौबे, डॉ प्रिंसी, डॉ उदित भट्ट, डॉ विवेक चरण दुबे, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ जैफ को पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं डॉक्टर्स डे की बधाई दी।
अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने कहा सभा कि यह कार्रवाई हम चिकित्सकों की मनोबल बढ़ाने वाली है। हम सभी चिकित्सक सनाढ्य ब्राह्मण सभा के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। सभा के प्रतिनिधि मंडल में दिनेश थापक, राजकुमार दुबे, जयंत शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, घनश्याम शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील पाराशर, शिवनारायण बुधौलिया, ब्रजकिशोर शर्मा, केके शर्मा आदि की उपस्थिति रही।