पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड से डॉक्टर्स देख पाएंगे पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड से डॉक्टर्स देख पाएंगे पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री

अब पैशेंट को डॉक्टर्स से चेकअप कराए पर्चे साथ में लेकर घूमने की जरूरत नहीं पडेगी। सरकार ने इसे आसान बनाने के लिए एक योजना की घोषणा की, पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजना के अंतर्ग डॉक्टर्स पेशेंट की सारी जानकारी एक कार्ड के द्वारा पता लगा सकता है। हेल्थ आईडी कार्ड की घोषणा 74 स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से देश को संबोधन में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की। जिसके अंतर्गत उन्होंने पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के बारे में जानकारी देशवासियों से साझा की। इस हेल्थ आईडी कार्ड के अंतर्गत पेशेंट का संपूर्ण डाटा स्टोर किया जाएगा। जिसके माध्यम से डॉक्टर्स पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख पाएंगे।

इस दिन की घोषणा
सरकार द्वारा पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड आरंभ करने की घोषणा 15 अगस्त 2020 को की गई थी। यह आकलन लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी भ्मंसजी प्क् ब्ंतक जनवरी 2021 से बनने आरंभ हो जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत भारत का प्रत्येक नागरिक अपना आईडी कार्ड बनवा सकता है। पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति होगी। इस हेल्थ आईडी में प्रत्येक पेशेंट का पूरा मेडिकल डाटा स्टोर होगा जैसे कि प्रशिक्षणए रिपोर्टए डिस्चार्ज से संबंधित जानकारीए आदि। पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड की वजह से पेशेंट को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

• जो उम्मीदवार अपने हेल्थ कार्ड बनाना चाहते है वे बना सकते है लेकिन जो नहीं बनाना चाहते उनके लिए जरुरी नहीं है बनाना।
• हेल्थ कार्ड में आपकी रिपोर्ट से संबंधित, दवाई, बिमारी से संबंधित सारी जानकारी कार्ड में रखी जायेगी।
• जिनके पास ये कार्ड होगा उनकी सारी गोपनीयता सरकार के पास मौजूद रहेगी।
• अब किसी को भी अपने साथ रिपोर्ट दवाई संबंधित कागज ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
• अब यदि आप डॉक्टर के पास जाते है तो आपको अपनी रिपोर्ट साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है कार्ड को एक्सेस करके ही आपके स्वास्थ्य से संबंधित डेटा निकाला जा सकता है।
• हेल्थ आईडी को मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंश कम्पनी तक इसका विस्तारीकरण किया जायेगा।
• पीएम मोदी के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ का बजट बनाया गया है।
• यदि आपकी रिपोर्ट या हॉस्पिटल से संबंधित कोई भी कागजात खो जाते है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपके पास हेल्थ कार्ड है तो आपकी रिपोर्ट से संबंधित सारा विवरण कार्ड में रहेगा।
• योजना के माध्यम से सारे हॉस्पिटल, क्लिनिक, मेडिकल स्टोर को सरवर के माध्यम से जुड़ेंगे।
• कार्ड धारकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी जिसके जरिये आप अपने कार्ड की सिस्टम से लॉगिन कर सकते है।
• डॉक्टर एक ही बार पेसेंट के लॉगिन आईडी को ओपन कर सकते है इसके लिए उन्हें आईडी और ओटीपी की आवश्यकता होगी।
• कार्ड के अंतर्गत हेल्थ रिपोर्ट एवं मेडिशन से संबंधी सभी विवरण लाभार्थी नागरिकों को कार्ड के तहत प्राप्त होगा।

विशेषताएं
• One Nation One Health ID Card 2021 के माध्यम से सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल रूप में स्टोर किया जाएगा ।
• PM Modi Health ID Card का प्रयोग कर अब लोगों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी यानी रिपोर्ट को भौतिक रूप से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
• हेल्थ कार्ड का प्रयोग कर लोगों का समय बचेगा साथ ही डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज भी आसानी से किया जा सकेगा ।
• One Nation One Health Card Yojana की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई ।
• PM Modi Health ID Card Yojana के ऊपर सरकार के द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है ।
• प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के तहत मरीजों का पूरा डाटा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा ।
• वन हेल्थ आईडी कार्ड योजना के तहत जो भी मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं उन्हें 14 अंको की एक यूनिक आईडी दी जाएगी ।
• सरकार के द्वारा One Health ID Card Scheme को अनिवार्य नहीं किया गया है यानी देश के जो भी मरीज चाहते हैं अपना कार्ड बनवाना वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर मरीज अभी अपना कार्ड नहीं बनवाना चाहते हैं तो अपनी इच्छा से आवेदन ना करें ।

आवश्यक दस्तावेज
• उम्मीदवार का भारत का मूल निवासी होना जरुरी है।
• मोबाइल नंबर
• ई-मेल आईडी
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• राशन कार्ड

आवेदन करने की प्रक्रिया
• सबसे पहले आपको National Digital Health Mission की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगा
• जैसे ही आप NDHM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा
• Home Page पर आपको Create Health ID का लिंक देखने को मिलेगा ।
• Create Health ID के लिंक पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप Create Health ID के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
• इस पेज पर आपको Create Your Health Id Card Now का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
• Create Your Health Id Card Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा
• यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Generate Via Aadhaar , Generate Via Mobile
• अगर आप पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड आधार के जरिए बनाना चाहते हैं तो आपको Generate Via Aadhaar ऑप्शन का चयन करना होगा अन्यथा आप मोबाइल नंबर के प्रयोग से पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको Generate Via Mobile के ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
• यदि आपने Generate Via Aadhaar के ऑप्शन का सिलेक्ट किया है तो आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा या अगर आपने Generate Via Mobile का चयन किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
• अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज करेंगे ।
• जैसे ही आप OTP को दर्ज कर सबमिट करेंगे आपके सामने One Nation One Health ID Card Form खुलकर आ जाएगी ।
• इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
• जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा ।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!