डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर किया काम

इटारसी। शहर के डॉक्टर्स ने आज काली पट्टी लगाकर मरीजों का उपचार किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली (Indian Medical Association Delhi) शाखा के आह्वान पर आज इटारसी के आईएमए के अध्यक्ष डॉ आर दयाल (Dr. R Dayal) ने काले दिवस मनाने की घोषणा की थी। इटारसी के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि कोरोना महामारी के समय देश में जहां चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के दौरान अपनी जान गवाई, वहीं लोगों से लगातार चिकित्सक दुव्र्यवहार का शिकार भी होते हैं और चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना घटनाएं आम बात होती जा रही है। इसी प्रकार का वातावरण भारत के अंदर बना रहा तो चिकित्सक हमेशा भयभीत ही रहेंगे और मरीजों को सेवाएं नहीं दे पाएंगे। समाज को एवं समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को भी यह ध्यान देना पड़ेगा कि आए दिन चिकित्सकों के खिलाफ इस प्रकार की घटनाओं के विरोध में एकजुट हों और उनका प्रोत्साहन बढ़ाएं जिससे चिकित्सक का मन एवं मनोबल ना टूटे।