- – 2 दिसंबर को दिल्ली में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
- – फिल्मकार अजय चिटनिस ने बनाई है डॉक्यूमेंट्री
इटारसी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘जर्नी ऑफ विवेक कृष्ण तनख़ा’ की स्क्रीनिंग 2 दिसंबर को लोधी एस्टेट नई दिल्ली में होगी। उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एडवोकेट ने दी। श्री साहू ने बताया कि विशिष्ट और शिष्ट राज्यसभा सांसद, सुप्रीम कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता, समाजसेवी तथा राजनेता विवेक कृष्ण तनख़ा के जीवन वृत पर आधारित उक्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म को फिल्मकार अजय चिटनिस ने तैयार किया है।
मध्य प्रदेश फाउंडेशन के उक्त आयोजन में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि सम्मिलित होंगे। श्री साहू ने बताया कि विवेक कृष्ण तनख़ा एक वकील के रूप में संविधान के रक्षक, पीडि़तों, को न्याय दिलाने वाले, एक राजनेता के रूप में जनहित में काम करने वाले और एक समाजसेवी के रूप में पीडि़त मानव की सेवा करने वाले व्यक्तित्व के साथ उदार हृदय के धनी हैं। श्री तनख़ा ने एक सफल वकील के साथ साथ मध्य प्रदेश के एडवोकेट जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया के रूप में विधि-कानून के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है।
पीडि़त मानव की सेवा में रोटरी इंटरनेशनल और शासन की भागीदारी में किए मेगा मेडिकल कैंपों का आयोजन उनकी अद्वितीय उपलब्धि है। राजनेता के रूप में किए समाज सेवा के कार्यों के अलावा सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और लालन पालन उनको सबसे अलग बनाता है। विवेक कृष्ण तनख़ा द्वारा सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से किए समाज सेवी कार्यों की सूची काफी लंबी है जिसमें उन्होंने पिता जस्टिस आर के तनख़ा और ससुर कर्नल अजय नारायण मुश्रान की संयुक्त छवि और कार्यपद्धति प्रदर्शित होती है। श्री तनख़ा के सामाजिक जीवन और परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म को स्क्रीनिंग के बाद देश और प्रदेश के अनेकों शहरों में मध्य प्रदेश फाउंडेशन द्वारा प्रदर्शित की जाएगी।