सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वैड टीम ने बागरा बफर में गश्त और चैकिंग की

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन, डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन एवं बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा, पालक अधिकारी चूरना राम भरोस पाठक के नेतृत्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वैड टीम ने बागरा बफर क्षेत्र में चेकिग, गश्ती और जागरूकता अभियान चलाया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी बागरा बफर विजय बारस्कर के नेतृत्व में एवं स्टॉफ मनोहर शर्मा उप वन क्षेत्रपाल, अनिल मालवी, विमलेश व्यालसा, कन्हैया लाल, लक्ष्मी, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपूत, सेवराम यूके, चरणजीत महुवार, फारेस्ट गार्ड दुष्यंत मीना, नरेन्द्र परते, राजकुमार, नारायण पटेल, रमाकांत श्रोती, संजय रावत, रामकिशोर राय, इलियास खान, बलवंत राजपूत, रूपेश द्विवेदी, विनय बामने, सुमन धुर्वे, ललित सूर्यवंशी, रंजीत सल्लाम, अनिल चौहान, कोमल कतिया, बागरा, चूरना, धाईं, मालनी, खापा, कामती, घोगरी, छेड़का, सारंगपुर टेकापार सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान वन्य प्राणी सुरक्षा अवैध शिकार, अवैध कटाई, महुआ गुल्ली बीनने वालों को समझाइश दी गई कि कोई भी कोर एरिया के अन्दर ना जाए, कोई भी जंगल में आग ना लगाए, ना ही अपने पालतू मवेशियों को लेकर कोर एरिया में जाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!