- – छोटी अनहोनी के गर्म कुंड के आसपास हो रहे विकास को पर्यावरण अनुकूल किया जाए
- – कलेक्टर ने छोटी अनहोनी और डोकरी खेड़ा ग्राम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
पिपरिया। कलेक्टर सोनिया मीणा ने गत दिवस पिपरिया तहसील के ग्राम छोटी अनहोनी एवं डोकरीखेड़ा जलाशय का भ्रमण कर ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा। कलेक्टर ने पिपरिया के ग्राम छोटी अनहोनी पहुंच कर ग्राम में स्थित प्रसिद्ध गर्म कुंड के स्रोत को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटी अनहोनी के इस गर्म कुंड के स्रोत के आसपास छोटे-छोटे स्ट्रक्चर बनाकर इस क्षेत्र को आस पास से आने वाले ग्रामीणों और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाया जाए।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्म कुंड के पास वन विभाग द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है जिससे पानी की निकासी हो जाए साथ ही चबूतरे का निर्माण कर इसे पिकनिक स्पॉट का रूप दिया जाएगा। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में पूरे किए जाएं। कलेक्टर ने आसपास सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि छोटी अनहोनी का गर्म कुंड का पानी इसमें मौजूद सल्फर गंधक के कारण हमेशा गर्म रहता है। दूर-दूर से लोग यहां पर आकर अपने चर्म रोग को दूर करने के लिए स्नान करते हैं और इसकी काफी सामाजिक मान्यता है। कलेक्टर ने समीप स्थित हैंडपंप का भी निरीक्षण किया। हैंडपंप में भी 24 घंटे गर्म पानी निकलता है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इसके पास भी नाली का निर्माण कर आसपास हमेशा सफाई अनिवार्य रूप से रखी जाए।
पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने स्थल के विकास के लिए विधायक निधि से राशि देने की बात कही। कलेक्टर ने डोगरी खेड़ा जलाशय का भ्रमण किया। डोकरीखेड़ा जलाशय में वोटिंग एवं टूरिज्म की संभावना को तलाशा साथ ही डोकरी खेड़ा में ग्रामीण पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की संभावना का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए की डोकरी खेड़ा जलाशय को टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जाए, वोटिंग को बढ़ावा मिले जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो।
कलेक्टर ने कहा कि एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी डोकरी खेडा जलाशय का संपूर्ण विकास कार्य किया जाए। बताया गया कि डोकरी खेड़ा जलाशय में अक्टूबर से जनवरी तक पानी रहता है, इसलिए यहां वोटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पर्यटन स्थल के रूप में डोकरी खेड़ा जलाशय को विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पिपरिया एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव बैरागी, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन शैलेंद्र पिपरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।