रेलवे अस्पताल में लगे शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया

रेलवे अस्पताल में लगे शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया

इटारसी। आज सोमवार को शरद फाउंडेशन संस्था (Sharad Foundation Organization) व शरद मित्र मंडल रेल परिवार ने शरद केवट (Sharad Kevat) की 10 वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे अस्पताल इटारसी (Railway Hospital Itarsi) में किया।

इस दौरान 60 यूनिट स्वैच्छिक रक्त दान हुआ। इस मौके पर पौधरोपण भी किया। शरद के माता पिता ने भी शरद को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम मेें थैलेसीमिया जन जागरण समिति (Thalassemia Jan Jagran Samiti) के संभाग अध्यक्ष शशांक राजपूत, महिला कल्याण समिति स्टेशन इटारसी से डॉ अपूर्वा कुलश्रेष्ठ व मंडल चिकित्सा अधिकारी रेल्वे अस्पताल इटारसी डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस सचिन शर्मा ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया यार्ड आरके शोभती, जिला अस्पताल नर्मदापुरम से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रविकांत शर्मा, धीरज मंडलोई, डीके शर्मा व इटारसी सरकारी ब्लड बैंक प्रभारी शशांक चौहान, मोहन सोलंकी, मृदुल, रेडक्रास सोसायटी नर्मदापुरम शेर सिंह बड़कुर, आशीष परदेशी, वेलफेयर इंस्पेक्टर, विनोद ठाकुर, जयंत महाजन, नीलेश सेंगर, आयुष उपाध्याय, सौरव पाराशर, सतीश मालवीय, लोकेश रायकवार, मनोज गोहला, राम बलवान मीणा, रतनलाल, धर्मेंद्र साहू, उपस्थित रहे। इस शिविर में जो भी रक्त आया है वो रक्त थैलेसीमिया सिकल सेल, कैंसर, के मरीजों के लिए काम आएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: