इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (Government Girls Higher Secondary School) के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला (Principal Akhilesh Shukla) ने अपने माता-पिता की स्मृति में शांतिधाम श्मशान घाट (Shantidham Cremation Ground) में एक बेंच प्रदान की है।
श्री शुक्ला ने अपने माता-पिता उमाशंकर (Umashankar) एवं श्रीमती सावित्री देवी शुक्ला (Mrs. Savitri Devi Shukla) की स्मृति में एक सीमेंट बेंच शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी को प्रदान दी। समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) ने शुक्ला का आभार व्यक्त किया।