- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टैगोर स्कूल के बच्चे शामिल, रेनबो स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
इटारसी। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत आज इटारसी सरोवर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। यहां मानव श्रंखला बनाकर टैगोर स्कूल के बच्चों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा, सभापति राकेश जाधव, पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, उपयंत्री मयंक अरोरा सहित अन्य मौजूद थे।
इसके एक दिन पूर्व रेनबो स्कूल के बच्चों ने नगरपालिका के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल से सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा तक रैली निकाली गई। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि टैगोर स्कूल और रेनबो स्कूल के बच्चों के साथ दो दिन से स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बच्चों से संवाद भी कर रहे हैं और बच्चों ने हमें भरोसा दिलाया कि वे अपने घर, मोहल्ले में नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरुक करेंगे।