आटे के दस हजार दीयों से मां नर्मदा में किया दीपदान

Post by: Rohit Nage

Donated lamp in Mother Narmada with ten thousand lamps made of flour

इटारसी। जीवन दायिनी मोक्ष प्रदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जयंती पर्व पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इटारसी के अंतर्गत लायंस क्लब कपल और मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल के आव्हान पर इटारसी सकल मातृशक्ति ने दस हजार आटे के दीयों का निर्माण किया तथा इन्हें नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मां नर्मदा में प्रवाहित कर दीपदान किया।

इस पुण्य कार्य में श्रीमती लक्ष्मी रघुवंशी, श्रीमती ज्योति पाराशर, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती तरूणा सोनी, श्रीमती छाया देशमुख, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती सीमा सोनी, अपर्णा पांडे, रजनी पांडे, सरिता गोस्वामी, मोना मालवी, अनुराधा तोमर, संगीता मेहरा, बेबी आराध्या, रेशु तोमर, कविता रॉय, रश्मि पटवा, नम्रता गौर, पिंकी ठाकुर आदि अन्य सखियों का विशेष सहयोग रहा। श्रद्धा अग्रवाल ने सभी मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नर्मदापुरम के प्रमुख अमित नामदेव, इटारसी प्रमुख छबि राज सोनी और उमेश ठक्कर के सहयोग से संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!