इटारसी। शहर से 5 किलोमीटर दूर न्यू यार्ड रेलवे कॉलोनी के समीप साईंनगर कॉलोनी में श्री प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम परिसर में स्थित श्री काले महादेव एवं खेड़ापति माता मंदिर में पत्रकार मुकेश गांधी की बेटी एवम दामाद श्रीमती कोमल आशुतोष पुनियांन ने अपनी माँ स्व.श्रीमती कीर्ति मुकेश गांधी की पुण्य स्मृति में 15×12 की दो दरी दान दी। समिति के संरक्षक प्रमोद पगारे ने दोनों दरी मंदिर समिति के पदाधिकारियों सौरव जोशी, मदन लाल शर्मा, गणेश गढ़वाल, धन सिंह ठाकुर, हीरालाल श्रीवास को सौपी। मंदिर समिति ने गांधी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।