38 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका डोनी

38 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका डोनी

इटारसी। शासकीय कन्या प्राथमिक शाला (Government Girls Primary School) मालवीय गंज इटारसी (Malviya Ganj Itarsi) की शिक्षिका सुश्री सुनीता डोनी की 38 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्ति (Retirement) के अवसर पर शाला परिवार द्वारा सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरजगंज कन्या हायरसेंकडरी (Surajganj Girls Higher Secondary) संकुल केंद्र प्राचार्य (Sankul Kendra Principal) अखिलेश शुक्ला विशेष अतिथि के रुप में राजकुमार दुबे , संकुल केंद्र के लेखापाल हरीश पटेल राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे मंचासीन हुए।
संस्था प्रधान शकुंतला आचार्य ने स्वागत भाषण में सेवानिवृत्ति हो रही शिक्षिका डोनी के समर्पित शिक्षकीय कार्य की सराहना करते हुए शाला के बच्चों को समय-समय पर वितरित की गई उपयोगी शैक्षणिक सामग्रियों का वर्णन एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।
शाला की शिक्षिका ममता चौरे ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर शिक्षिका के जीवन का परिचय दिया। शाला परिवार द्वारा शाल श्रीफल एवं उपहार सामग्री भेंट की ।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी शिक्षिका डोनी को उपहार सामग्री भेंट कर एवं पुष्प हार पहनाकर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल केन्द्र प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने शिक्षिका डोनी के सरल सहज एवं शिक्षा के प्रति समर्पित कार्यप्रणाली की सराहना की ।संकुल केंद्र लेखापाल हरीश पटेल ने जीपीएफ राशि का भुगतान पत्रक शिक्षिका डोनी को सौंपा ।
इस अवसर पर शिक्षिका डोनी ने अतिथि गणों को चांदी के सिक्के एवं बच्चों को उपहार सामग्री भेंट की। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा सोनी ने एवं आभार शकुंतला आचार्य ने जताया।
कार्यक्रम में सत्येंद्र तिवारी उषा कश्यप हंसा कपूर पुष्पा सोनी अशोक मालवीय सीमा हैरी विनोद बिहारी पटेल उमा थापक सुनीला मिश्रा, लक्ष्मी कांत मिश्रा, महेश थापक सुमित्रा अग्रवाल आदि अनेक की उपस्थिति रही ।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!