सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। सांस रुकती है, दम घुटता है, अच्छा नहीं महसूस होता। जैसे कारण बताकर मास्क को चेहरे से हटाने के बहाने कोविड वायरस (CoVid Virus) को आपके शरीर में निमंत्रित करने का कारण बन जाते हैं। अगर आप अधिकांश समय मास्क को लगाने के बाद कुछ पल के लिये भी भीड़ में चाय पीते समय, नाश्ता करते समय मास्क को अपने ओठों एवं नाक से दूर करते हैं तो वायरस आक्रमण का मौका नहीं चूकता है। इन सब बातों को पोस्टर, मॉडल के जरिये आमजनता को बताने विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी में पाराशर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जलपान करते समय अगर मास्क चेहरे से हटाना मजबूरी हो तो ऐसा स्थान चुनें जिससे आप अन्य लोगों से दूरी बना सकें। क्योंकि मौका पाते ही वायरस मुंह और नाक में हवा के जरिये गले में पहुंचकर संक्रमण आरंभ कर देता है। आदित्य पाराशर ने प्रयोगों द्वारा बताया कि वेक्सीन की सफलता के लिये पूरा समय अंतराल जरूरी होता है। इसलिये वैक्सीन लगवाकर मास्क को भूलने की भूल नहीं करना है। कल से 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगेगी। आरंभ में वैक्सीन केंद्र में भीड़ हो सकती है।
अत: मास्क, हाथों की सफाई का खास ध्यान रखना जरूरी है। इसमें कटआउट के जरिये वैक्सीन क़ा विज्ञान समझाया गया। एमएस नरवरिया ने पोस्टर की मदद से संक्रमण से बचाव के उपायों को बताया। राजेश पाराशर ने बताया कि वे होशंगाबाद जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। प्रदर्शनी में कैलाश पटैल ने सहयोग किया।









