इटारसी। किसानों को रबी विपणन वर्ष 2022 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि आज मार्च अंतिम तिथि थी। शेष रहे किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने अब इसे पांच दिन और बढ़ा दिया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनय के पत्र में समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि 10 मार्च तक पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई है और इस अवधि में किसानों के पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।