इटारसी। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल इटारसी-नर्मदापुरम द्वारा समर्पण निधि अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। आज रविवार को भी बुधवाड़ा, हासलपुर, साकेत, उंदराखेड़ी, ताल नगरी आदि ग्रामों में इस अभियान के तहत ग्रामीण मंडल के समस्त पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल के नेतृत्व में ग्रामीण जनों के घर-घर पहुंचे और उन्हें समर्पण निधि सदस्यता अभियान से जोड़ा।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान निरंतर जारी है, जिसके तहत पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को समर्पण निधि रशीद कटवाकर शुल्क जमा कराकर सदस्यता दिलाई जा रही है।
उपरोक्त में मंडल के वरिष्ठ सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जिला मंत्री ज्योति चौरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक प्रतिनिधि जीएस पटेल, हिमाचल सिंह, विनोद वर्मा, नवनीत मलैया, बृजेश चौरे, हरीश केवट, दुलीचंद कीर, राजेश पाल सहित समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।