ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव

Post by: Rohit Nage

Dow Johns Futures also seems to be trading with weakness today
Bachpan AHPS Itarsi

डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर गिरावट का रुख बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 400 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,797.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 296.47 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 18,276.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 42,440.71 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,258.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत टूट कर 7,497.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,377.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 1 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजारों में इकलौता स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,620.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,417.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.10 प्रतिशत फिसल कर 38,065.88 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 205.11 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 20,555.04 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.29 प्रतिशत टूट कर 23,266.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,593.91 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,467.40 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत फिसल कर 7,763.57 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.51 प्रतिशत टूट कर 3,286.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!