हनुमान जयंती पर दर्जनों जगह हुए भंडारे, हजारों ने लिया प्रसाद

हनुमान जयंती पर दर्जनों जगह हुए भंडारे, हजारों ने लिया प्रसाद

इटारसी। हनुमान जयंती के अवसर पर आज दर्जनों मंदिरों में भंडारे हुए जिसमें हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

आज सुबह से हवन-पूजन, हनुमानजी को चोला चढ़ाने के बाद दोपहर बाद से भंडारे प्रारंभ हुए। ओवरब्रिज के नीचे हनुमानधाम मंदिर, श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा वीर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज दोपहर 1 से भंडारे का आयोजन किया गया। नई गरीबी लाइन मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह भगवान को चोला चढ़ाया, दोपहर में हवन-पूजन के बाद शाम से भंडारे का प्रसाद वितरण किया।

इटारसी ऑयल मिल में आज सुबह से पूजन-पाठ प्रारंभ हुआ। यहां दोपहर 12 से 2 बजे तक भंडारा हुआ। इसी तरह से अटल पार्क स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर, राजीव कॉम्पलेक्स के हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, एमजीएम कालेज चौराह, मारुति मंदिर सूरजगंज चौराह, हनुमान मंदिर अवाम नगर, पंचवटी सेवा समिति के हनुमान मंदिर, ग्यारह मुखी हनुमान धाम मंदिर सहित अनेक हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन किया गया।

वृंदावन में सुंदरकांड पाठ

हनुमान जयंती के अवसर पर न्यास कालोनी स्थित वृंदावन पैलेस में सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ की समाप्ति पर यहां भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!