इटारसी। शिक्षा की गुणवत्ता जांचने और उसमें सुधार की कवायद के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र (District Education Centre) द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर वहां शिक्षा का स्तर देखा जा रहा है। जो कमियां मिल रही हैं, उनमें सुधार के निर्देश दिये जा रहे हैं।
ऐसा ही जिला शिक्षा केन्द्र से डीपीसी (DPC) और एपीसी (APC) ने इटारसी नगर (Itarsi Nagar) की दो शालाओं का निरीक्षण कर स्कूल की व्यवस्थाएं देखीं और शाला परिसर के संचालन पर चर्चा की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों से पेपर हल कराये गये
निरीक्षण में देखा यह
पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (PMShri Government Girls Higher Secondary School Itarsi) एवं एकीकृत माध्यमिक शाला स्टेशनगंज (Integrated Secondary School Stationganj) का निरीक्षण राजेश जायसवाल (Rajesh Jaiswal) जिला परियोजना समन्वयक एवं विनोद किरकिट्टा (Vinod Kirkitta) सहायक परियोजना समन्वयक ने किया गया। उन्होंने एनएएस, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, शौचालय की साफ-सफाई, शाला परिसर की साफ-सफाई एवं पुस्तक वितरण के संबंध में चर्चा की गई।
बच्चों से पेपर हल कराये
दोनों अधिकारियों ने स्कूल के प्राचार्य और प्रधान पाठक को कहा कि हर हाल में शाला समय पर संचालित की जाए। स्वीफ्ट चेट (Swift Chet) के माध्यम से पेपर डाउनलोड कर बच्चों को पेपर हल कराये। शाला प्राचार्य सतीश खलखो (Satish Khalkho) और माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार (Mahesh Kumar Raikwar) एवं जन शिक्षक आरबी यादव (RB Yadav) उपस्थिति में विद्यालय का निरीक्षण किया गया।