इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय संविधान के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं भारतीय संविधान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्हों कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनायी जाती है। बाबा साहब ने कहा था कि जीवन लंबा होने की अपेक्षा महान होना चाहिए। हम शिक्षित होकर, संगठित रहकर और संघर्ष कर उनके मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल व महान बना सकते हैं। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला वरवड़े ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमारे संविधान का मसौदा तैयार किया। वे भारतीय संविधान के ड्राफ्ट या प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे।
न्होंने हमेशा समानता पर बल दिया है। चाहे व्यक्तियों के बीच सामानता की बात हो, चाहे सामाजिक समानता हो, चाहे कानून के समक्ष समानता हो। उनके द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकार भी समानता पर ही आधारित है।
एमए द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों ने भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की 32 डिग्रियों की फोटो फ्रेम राजनीति विज्ञान विभाग को भेंट की। मंच संचालन योगेश गौर एवं आभार डॉ दुर्गेश कुमार लसगरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ वी.के.कृष्णा, डॉ. कनकराज, डॉ असुंता कुजूर, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ मीरा यादव एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।