- डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे याद कर विनम्र नमन किया
भाेपाल, 28 सितंबर (हि.स.)। आज यानी शनिवार काे ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे याद कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा संगीत जगत की सिरमौर, मां सरस्वती की सतत् साधिका, पार्श्व गायिका ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय लता मंगेशकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ।आपकी दिव्य संगीत साधना ने न केवल फिल्म जगत को समृद्ध किया, बल्कि विश्व के कोने-कोने में भारतीय संगीत को एक नई पहचान दिलाई। आपकी अप्रतिम एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने अमर शहीद भगत सिंह काे जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मां भारती के शूरवीर सपूत, अमर शहीद भगत सिंह जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।आपने परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्ति के लिए न केवल सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, बल्कि दमनकारी हुकूमत को उन्हीं के तरीकों से सबक सिखाया। आपका जीवन युवाओं के लिए देशभक्ति का अभूतपूर्व अनुकरणीय अध्याय है।