डॉ. निगम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड होम्योपैथी से सम्मानित

डॉ. निगम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड होम्योपैथी से सम्मानित

नर्मदापुरम। नेशनल डॉक्टर डे पर मुंबई में आईईए बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोस्ट सीनियर ऑफ्थलमोलाजिस्ट डॉ. शाशि कपूर ने नर्मदापुरम (मप्र) के ग्लोबल फेम अवार्ड विनर ग्रैंडमास्टर डॉ. अजय निगम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (होम्योपैथी) से सम्मानित किया।

इस अवसर पर यूएनएसीसीसी के चेयरमैन डॉ. रजत शर्मा, आईएनओ के प्रेसीडेंट एवं आयुष मंत्रालय की स्टीयरिंग कमेटी के मेम्बर डॉ. अनन्त बिरादर, रिलॉयन्स इंडस्ट्रीज के प्रेसीडेंट डॉ. अनिल राजवंशी, शिरडी संस्था के ट्रस्टी डॉ. जेबी बोहर, फिल्म अभिनेत्री अलीजा खान, दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री एंजलिना भरवा, आईईए बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस के चेयरमैन डॉ. संदीप सिंह, साईं आरोग्य के प्रेसीडेंट राकेश सिंह उपस्थित थे।

होम्योपैथिक चिकित्सा में 38 वर्ष का अनुभव प्राप्त डबल वल्र्ड रिकार्ड होल्डर डॉ. निगम को यह सम्मान आदिवासी जनजाति क्षेत्र राजाबरारी इस्टेट हॉस्पिटल, तहसील टिमरनी, जिला हरदा (मप्र) में तीन वर्ष नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. निगम द्वारा यह सेवाएं सन् 1997-98 में मेडीकल आफिसर डॉ. एसएन सहाय (रिटायर्ड सिविल सर्जन, बंबई) के साथ एवं सन् 2008-10 में ऑल इंडिया इन्सटीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्स (एम्स) नई दिल्ली के रिटायर्ड सीनियर मेडीकल आफिसर डॉ. संदीप सलूजा के साथ प्रदान की थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: