convocation

कुलपति के हाथों मिली डॉ ऑफ फिलॉसफी की डिग्री

होशंगाबाद। नगर के समीप ग्राम बांद्राभान में पदस्थ शिक्षक विनीत साहू (Teacher Vineet Sahu) को होशंगाबाद में इतिहास विषय के अंतर्गत विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय द्वारा इतिहास विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से वर्ष 2019 में सम्मानित किया गया था।
मप्र के राज्यपाल मंगू भाई की अध्यक्षता में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति के हाथों मिंटो हाल में दीक्षांत समारोह (convocation) में उन्हें पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। ज्ञात हो डॉ विनीत साहू ने होशंगाबाद में शिक्षा के विकास का ऐतिहासिक अध्ययन इनके शोध का विषय था। उन्हें पीएचडी की डिग्री मिलने पर परिवार, सहपाठी शिक्षक व अन्य मित्रों ने बधाई दी है। डॉ विनीत साहू ने बताया कि दीक्षांत समारोह कोविड -19 के संक्रमण की वजह से लेट हुआ है। समारोह में करीब 200 लोग मौजूद थे।

Phd2

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!