इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष होशंगाबाद इटारसी के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बुधवार को साईं नगर यार्ड में निर्मित होने जा रहे प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि निर्माण की गति को देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही यह भवन उपयोग में आना प्रारंभ हो जाएगा। ट्रस्टी प्रमोद पगारे निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी दें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेहरा गांव के जित्तू पटेल, राजा तिवारी सांसद प्रतिनिधि, डॉ नीरज जैन एवं संतोष राजबंशी बबलू सहित सौरभ जोशी मौजूद थे।
डॉ. शर्मा ने किया निर्माण कार्य का अवलोकन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








