इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉ शशि प्रभा वर्मा को सर्वोच्च सम्मान एक्यूप्रेशर सेवा रत्न मिला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक मेडिसिन द्वारा हॉलिस्टिक मेडिसिन पर पांचवी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं कन्वोकेशन का तीन दिवसीय आयोजन 10 से 12 दिसंबर को इंदौर में हुआ। जिसमें विश्व भर के 45 से अधिक हॉलिस्टिक थेरेपी का प्रेजेंटेशन दिया।

लाइफ- लाइन एक्यूप्रेशर सेंटर इटारसी के डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने उनके शोध पत्र एक्यूप्रेशर द्वारा माइग्रेन सिरदर्द उपचार के साथ इससे बचने के उपाय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनकी माताजी डॉ शशिप्रभा वर्मा को इस विधा में उल्लेखनीय योगदान के लिये एक्यूप्रेशर के सर्वोच्च पुरस्कार एक्यूप्रेशर सेवा रत्न मरणोपरांत दिया।

साथ ही पीडि़त मानवता के हित में साध्य असाध्य रोगों का निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने हेतु डॉ प्रताप सिंह वर्मा को टॉप हॉलिस्टिक हीलर ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान इंस्टीट्यूट आफ हॉलिस्टिक मेडिसिन के चेयरमैन डॉ सुधीर खेतावत इंदौर एवं मेहर मास्टर मूस चांसलर, ओपन अल्टरनेटिव यूनिवर्सिटी कोलंबो श्रीलंका ने दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!