इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को आज वार्ड 03 में सीपीई गेट के सामने वाले स्थान पर नाली ब्लॉक होने की खबर मिली थी।
नागरिकों की समस्या पर वे सुबह सफाई सुपरवाइजर बदामीलाल कहार और सुदेश महारिया के साथ मौके पर पहुंचे और ब्लॉक देखा और ब्लॉक ठीक कराया।