गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से जुड़े घरों के सीवरेज की परिसर में निकासी, बनाया कचरा घर

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज के पीछे बने रहवासी आवासों का सीवरेज का पानी स्कूल परिसर में जमा हो रहा है, यहां के कई रहवासी बाउंड्री में होल करके सीवरेज का पानी स्कूल परिसर में निकाल रहे हैं, इसके अलावा यहां के लोग परिसर को कचरा घर समझकर कचरा फेंक रहे हैं। ऐसे में यहां पढऩे वाली छात्राओं के साथ ही स्टाफ को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

शासकीय गर्ल्स स्कूल में सैकड़ों छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। स्कूल भवन की बाउंड्री से जुड़ी सूरजगंज बांस डिपो वाली लाइन के घर भी हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए मकानों को स्कूल की बाउंड्री से चिपकाकर बनाया है। इसलिए घरों के पीछे दूषित पानी की निकासी के लिए नाली का अभाव है। नाली नहीं होने के कारण यहां रहने वालों ने स्कूल की बाउंड्री में होल करके दूषित पानी की निकासी स्कूल परिसर में कर दी है। ऐसे में घरों से निकलने वाला दूषित पानी स्कूल परिसर में जमा हो रहा है। इतना ही नहीं, यहां के लोग कचरा भी सीधे स्कूल परिसर में ही फेंक देते हैं, जिससे गर्ल्स स्कूल का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।

बाउंड्रीवाल से कुछ दूरी पर ही स्कूल भवन हैं, जहां छात्राएं पढ़ाई करती हैं। खिड़की खुली होने पर वही दुर्गंध क्लास रूम में आने के कारण खिड़की को बंद रखना पड़ता है। दुर्गंध के कारण जहां छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है, तो वहीं वह अपनी क्लास रूम में बैठकर खाना भी नहीं खा पाती। इन तमाम अव्यवस्थाओं का सामना छात्राओं के साथ ही स्टाफ एवं शिक्षकों को करना पड़ रहा है।

नहीं बने पक्के शौचालय

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां लोगों ने घर तो बना लिए लेकिन पक्के शौचालय नहीं बनाए। शेप्टी टैंक नहीं खुदवाने से शौचालय का पानी और गंदगी भी स्कूल परिसर में जमा होती है।

की जा चुकी है शिकायत

गर्ल्स स्कूल में यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले कुछ सालों से लगातार यही हालात हैं। तत्कालीन प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने भी छात्राओं की इस समस्या को देखते हुए नपा को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। तब नपा द्वारा जेसीबी के जरिए यहां सफाई करवाई थी, लेकिन समस्या का स्थाई हल नहीं निकाला। सफाई कराने के बाद यह सिलसिला जारी है, आज भी दूषित पानी स्कूल की दीवारों के किनारे जमा हो रहा है। वहीं कचरे का ढेर भी लग रहा है। लेकिन छात्राओं की इस समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं है।

इनका कहना है..

लोगों ने बाउंड्री से सटाकर घर बनाने के साथ ही सीवरेज का दूषित पानी भी स्कूल परिसर में निकाल रहे हैं। जिससे उठने वाली दुर्गंध से छात्राओं को काफी परेशानी होती है। इस समस्या के निराकरण को लेकर नपा को पत्र लिखा है। पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन स्थाई हल नहीं निकल पाया।

सतीश खुरको, प्राचार्य गर्ल्स स्कूल

बस्ती के लोगों ने अतिक्रमण कर बाउंड्री से सटाकर घर बना लिए हैं, जिससे दूषित पानी निकासी की कोई जगह नहीं है। जल्द ही अतिक्रमण को हटाने की कवायद की जाएगी ताकि स्कूल की छात्राओं को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

पंकज चौरे, नपा अध्यक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!