इटारसी। ड्रीम्स इंडिया क्लब और परिवर्तन संस्था के सदस्यों ने आज महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर दोनों क्लब के सदस्यों ने वैदिक हवन में भी आहुति दीं। प्रबंधक बालकृष्ण मालवीय ने कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं कीं। आश्रम की ओर से दोनों संस्थाओं को सम्मान स्वरूप महर्षि दयानंद का चित्र भेंट किया गया।
महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी के व्यवस्थापक आचार्य सत्यप्रिय ने हवन संपन्न कराया। हवन के बाद दोनों क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों ने आश्रम परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा नीम, कचनार, सप्तपर्णी, गुलमोहर, मोरछली, सिंदूर सहित अन्य प्रजापति के पौधे रोपे गये।
इस अवसर पर ड्रीम्स इंडिया क्लब के रामविलास गौर, विनोद कसार, मनीष रैकवार, संतोष राजपूत, नीरज सोनपुरे, कन्हैयालाल सोलंकी, राजेश प्रजापति, सोनू सागर सहित अन्य सदस्य तथा परिवर्तन संस्था से अखिल दुबे, जुगलकिशोर शर्मा, मोहन मालवीय, मनोज राठौर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।