गर्मियों में पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए

  • नल जल योजनाओं के कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय पर पूर्ण करें
  • कोई भी पात्र दिव्यांग शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे
  • सड़क निर्माण कार्य में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करें

नर्मदापुरम। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश नर्मदापुरम कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला ने सभी निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सामाजिक न्याय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित नल जल योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर उन्होंने अधीक्षण यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने में प्रगति लाए। आंगनवाड़ी और शालाओं के नल जल योजनाओं के कार्य भी तेजी से पूर्ण किए जाए। गुणवत्ता को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच कर उनमें सुधार कार्य किया जाए। सड़क रेस्टोरेशन के कार्य भी शीघ्र पूरा करें। उन्होंने नल जल योजनाओं के संचालन के लिए स्व सहायता समूह को हैंड ओवर किए जाने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रति सप्ताह आयोजित की जाए। जिनमें महत्वपूर्ण मुद्दों को फ्लैग कर उनका निराकरण कराएं।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने गर्मियों को ध्यान में रखते हुए संभाग के तीनों जिले में पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंद पड़ी नल जल योजनाओं और हैंड पम्पस को शीघ्र चालू करवाएं। हैंडपंप सुधार कार्य करने वाली मोबाइल टीम तत्परता से कार्य करें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत बैतूल, मुलताई, हरदा एवं नर्मदपुरम में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश सभी ई आरईएस को दिए। उन्होंने कहा कि अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराएं। मरम्मत में प्राप्त राशि का सदुपयोग करें। उन्होंने मुल्ताई के कार्यपालन यंत्री आरईएस को बैठक में बिना कारण के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आर्थिक सहायता के संबंध में कमिश्नर श्री शुक्ला द्वारा समीक्षा कर निर्देशित किया कि कोई भी पात्र दिव्यांग शासन की योजना के लाभ से वंचित ना रहे। शिविरों में चयनित किए गए दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराएं। कमिश्नर के शुक्ला ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत कार्यो की विस्तार से समीक्षा कर लंबित सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता न करें।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण

कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। शिकायत नॉन अटेंड न रहे यह सुनिश्चित की जाए। लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त जीसी दोहर सहित उक्त विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!