भोपाल से ट्रक लेकर निकला ड्रायवर 3 फ्रिज लेकर लापता

भोपाल से ट्रक लेकर निकला ड्रायवर 3 फ्रिज लेकर लापता

इटारसी। राजधानी भोपाल (Bhopal) निवासी एक व्यक्ति ने इटारसी (Itarsi) पुलिस स्टेशन (Police Station) में शिकायत दर्ज करायी है कि उसने जिस ट्रक से इटारसी माल भेजा था, उसका चालक तीन फ्रिज लेकर लापता है। घटना खेड़ा इटारसी के पास की बतायी जा रही है।

पुलिस के अनुसार रविन्द्र (Ravindra) पिता रामसिंह चौहान (Ram Singh Chauhan) 48 वर्ष, निवासी छत्रसाल नगर ने शिकायत दर्ज करायी है कि रवि इंदौरे (Ravi Indore) के साथ ट्रक में माल भेजा गया था, ड्रायवर ने भेजा गया माल डिलीवर न करते हुए ट्रक को इटारसी में खड़ा करके उसमें रखे तीन फ्रिज लेकर लापता हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: