नर्मदापुरम। आज रविवार को ड्राइवर्स डे (Drivers Day) मनाते हुए आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) ने परिवहन कार्यालय (Transport Office) में जिले के विभिन्न बसों के वाहन चालकों का सम्मान करते हुए सम्मान स्वरूप डॉक्यूमेंट्स फाइल्स (Documents Files), शील्ड (Shield) तथा फूलों से सम्मानित किया।
ड्राइवर्स डे पर मुख्य रूप से गत दिवस बैतूल-भोपाल मार्ग (Betul-Bhopal Road) पर संचालित लक्ष्मी नारायण ट्रेवल्स की बस के चालक द्वारा एक सामने से आ रहे डंपर (Dumper) से यात्रियों की जान को साहसिक रूप से बचाया गया था, इस घटना में बस चालक ने स्वयं घायल होकर अपनी जान की परवाह न करते हुए यात्रियों की जान बचाया था, उक्त बस चालक मनमोहन यादव (Manmohan Yadav) को आरटीओ ने मुख्य रूप से निमंत्रित करते हुए 1100 रुपए नकद पुरस्कार एवं शील्ड देते हुए सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में आरटीओ निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन विभाग एवं समस्त बस चालक दल शामिल रहा। बस चालक मनमोहन यादव लक्ष्मी नारायण ट्रेवल्स, भूरा गौर शिवहरे ट्रेवल्स, महेश शर्मा, शिवहरे ट्रेवल्स, राजेश यादव आरोही ट्रेवल्स, सचिन वर्मा गुरुकृपा ट्रेवल्स, इकरन खान नैतिक ट्रेवल्स का सम्मान किया।