राष्ट्रीय चालक दिवस पर हुआ चालकों का ‘शॉल श्रीफल’ से सम्मान

Post by: Rohit Nage

Drivers honored with 'Shawl Shriphal' on National Driver's Day

नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को नर्मदापुरम के बस स्टैंड में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, बस ऑपरेटर आरजे फौजदार, सोनू पहलवान, विजेंद्र कुचबंदिया, बंटी गोयल एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में जिले में संचालित बसों के चालकों का राष्ट्रीय चालक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान किया।

बस चालकों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करायी जाती है तथा सामानों का परिवहन कराया जाता है और देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दिया जाता है, इस कारण वाहन चालकों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों का सम्मान किया जिन्होंने अपना संपूर्ण समय वाहन चलाते हुए नियमों का पालन किया एवं सुरक्षित यात्रा के माध्यम से यात्रियों को आपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए चालकों के प्रति आभार प्रकट किए एवं आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बस चालकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने, वर्दी में रहकर वाहन चलाने एवं महिला सुरक्षा का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए शुभकामनाएं दी। यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने एवं इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड को प्राथमिकता से जगह देने के लिए कहा।

error: Content is protected !!