
स्कूली वाहनों के चालक 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा रैली
इटारसी। स्कूल वाहनों के चालक भी हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) में अपना योगदान दे रहे हैं। इटारसी (Itarsi) के सभी स्कूल वाहन चालक (School Vehicle Driver) तिरंगा रैली (Tricolor Rally) निकालकर जागरुकता का संदेश देंगे।
समस्त स्कूल वाहन चालक संघ (School Vehicle Driver Association) की ओर से आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्कूल वाहन तिरंगा रैली 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी। यह रैली चामुंडा चौराह (Chamunda Square) से प्रारंभ होगी और विभिन्न मार्गों से होकर गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के पास महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रैली का समापन किया जाएगा।