इटारसी। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग के निर्देशानुसार आज शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम के सौजन्य से निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर में महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राओं ने अपने ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवाए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक वयस्क को वहां के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। हर नौसिखिए सवार को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य यात्रियों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों को खुद से परिचित करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है कि अपनी पसंदीदा बाइक चलाना सीखने से पहले लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए। इस कैंप में छात्राओं की लर्निंग लाइसेंस निशुल्क बनाए। इस कैंप में आरटीओ कार्यालय से श्री निरंजन एवं श्री राजेश चौधरी कैंप के सुचारू संचालन के लिए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश , डॉ मनीष कुमार चौरे सहयोगी डॉ. सौरभ पगारे , डॉ राजेश हरियाले, कुमारी ज्योति चौहान, कुमारी दुर्गेश यादव कंप्यूटर ऑपरेटर श्री प्रदीप दीवान का विशेष सहयोग रहा।