इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्रायविंग लायसेंस शिविर लगाया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि रिक्की वलेचानी ने शिविर लगाने आरटीओ से संपर्क करके उनसे अनुरोध किया है।
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सांसद राव उदयप्रताप सिंह के प्रतिनिधि रिक्की वलेचानी ने आरटीओ निशा चौहान से मुलाकात की और शिविर लगाने का निवेदन किया।
श्री वलेचानी के आरटीओ से पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए ड्राइविंग लायसेंस बनवाने हेतु शिविर लगाने के निवेदन पर आरटीओ निशा चौहान ने सहमति देते हुए शीघ्र ही शिविर लगाने का आश्वासन दिया। श्री वलेचानी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उनकी एवं कालेज प्रबंधन की ओर से हर संभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया।