अगले 24 घंटे में संभाग में बारिश बढऩे के आसार
इटारसी। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर छाए बादलों ने दोपहर 2 बजे के आसपास बरसना शुरु कर दिया है। इटारसी (Itarsi) में बादलों से रिमझिम फुहारें बरस रही हैं तो नर्मदापुरम (Narmadapuram) में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। अचानक बारिश होने से लोग बाजार में यहां-वहां छिपते नजर आये।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) ने अगले चौबीस घंटे में भी नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) सहित प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के संकेत दिये हैं। मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के बैतूल (Betul), हरदा (Harda) सहित मध्यप्रदेश के विदिशा, रायसेन, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, तो शेष जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश के कारण 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी के आसार हैं।
वर्तमान में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, हालांकि बादलों की मौजूदगी से हल्की उमस भी है। घर के बाहर हवाओं ने मौसम सुहावना बना दिया है। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा व जबलपुर संभागों के जिलों में तापमान में काफी गिरावट आयी है। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया है।