मार्च तक पूरा होगा गरीबी लाइन के अंडर ब्रिज का काम

मार्च तक पूरा होगा गरीबी लाइन के अंडर ब्रिज का काम

डीआरएम (DRM) ने किया निरीक्षण, दिये अधिकारियों को निर्देश

इटारसी। नई गरीबी लाइन (New Garibi Line) में अंडरब्रिज का काम मार्च माह तक पूरा किया जाए, यह निर्देश आज दोपहर बाद अंडरब्रिज के काम का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम उदय बोरवणकर (DRM Udaya Borwankar) ने अपने साथ चल रहे अधिकारियों को दिये। मण्डल रेल प्रबन्धक उदय बोरवणकर ने अधिकारियों के साथ होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरा न मंडल रेल प्रबंधक ने होशंगाबाद विश्राम गृह में होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. sitasaran sharma, MLA), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma) के अलावा कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) सहित एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव सिंह (Additional Divisional Railway Manager Gaurav Singh), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर (Senior Divisional Engineer (Coordination) Atin Kumar Tomar), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (दक्षिण) गौरव मिश्रा (Senior Divisional Engineer (South) Gaurav Mishra), उप मुख्य इंजीनियर (ब्रिज) एके हजारे उपस्थित थे।

बैठक के दौरान होशंगाबाद स्टेशन क्षेत्र में प्रस्तावित रेल अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए स्थान निर्धारित करने, होशंगाबाद में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने, तथा इस क्षेत्र में चल रहे अन्य कार्यों को लेकर चर्चा हुई। इटारसी में गरीबी लाइन क्षेत्र में रेल अंडर ब्रिज के निर्माण में आ रही अड़चन के संबंध में चर्चा हुई, जिसमें जि़ला प्रशासन ने इसे शीघ्र पूर्ण करवाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक नें नर्मदापुरम संभाग केआयुक्त रजनीश श्रीवास्तव से भेंट कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। नयी गरीबी लाइन में निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), डीआरयूसीसी सदस्य दीपक अग्रवाल (DRUCC member Deepak Agrawal) ने भी डीआरएम के साथ रहे।

01 5

गैंगमैनों के साथ भोजन किया
मण्डल रेल प्रबंधक ने होशंगाबाद में रेल के प्रथम प्रहरियों (गैंग मैनों) से मिलकर उनके साथ समय बिताया और उनकी व्यक्तिगत एवं कार्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ की, उनके साथ आवश्यक और उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों की जाँच की। उनके साथ चर्चा कर सुरक्षा संबंधी उनके ज्ञान को परखा। इस अवसर पर गैंगमैनों के सम्मान में रखे गए दोपहर भोज में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य रेल अधिकारी शामिल हुए और उनके साथ भोजन किया। मंडल रेल प्रबंधक सहित अपने अधिकारियों को साथ में भोजन करते हुए इन कर्मचारियों के चेहरों पर बहुत ख़ुशी झलक रही थी। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेल प्रहरियों का मनोबल ऊंचा रखना और उनके योगदान का सम्मान करना हमारी जि़म्मेदारी है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री बोरवणकर ने इटारसी पहुंचकर 12 बंगला स्थित रनिंग रूम में अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया, निर्माणाधीन नए एफओबी के कार्य की प्रगति देखी एवं परिचालक रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्री सेवाओं तथा संरक्षा उपकरणों का भी निरीक्षण किया।

रेलवे के प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा
डीआरएम ने बताया कि रेलवे के कुछ रुके हुए कार्यों और रेलवे के विभागीय कुछ अन्य विषयों को लेकर उनका यह विजिट है। विधायक के साथ इटारसी-होशंगाबाद के रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा हुई है। अंडरब्रिज के अलावा अन्य रुके हुए प्रोजेक्ट मार्च तक पूर्ण करने को कहा है।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बताया कि न्यास कॉलोनी अंडरपास के लिये रेलवे की अनुमति और गरीबी लाइन अंडर ब्रिज को लेकर चर्चा हुई है। गरीबी लाइन और होशंगाबाद के अंडरब्रिज पर जल्द काम पूर्ण करने पर सहमति बनी है, सोनासांवरी के बायपास रोड से ब्रिज के नीचे की अनुमति पर वे फिलहाल सहमत नहीं दिखे, क्योंकि सोनासांवरी गेट निकट है और उस पर ओवर ब्रिज भी प्रस्तावित है, हालांकि हम और पत्राचार करेंगे। इसके अलावा हमने रेलवे का मालगोदाम शिफ्ट करने पर भी चर्चा की।

ये आ रही अंडरब्रिज में परेशानी 
नई गरीबी लाइन अंडरब्रिज के दूसरे छोर पर कुछ अतिक्रमण, नपा की पाइप लाइन एवं नाला निर्माण की जगह का करीब एक साल पुराना विवाद है, यहां के एक व्यक्ति की ब्रिज के पानी में डूबने से हुई मौत के बाद उसके परिजन नाराज हैं, वे ठेकेदार को काम नहीं करने दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस मामले में रेलवे पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से बात कर चुकी है। जीआरपी, आरपीएफ एवं सिटी पुलिस की मौजूदगी में यह विवाद खत्म कराया जाएगा।
ये मांग भी की गई है 
डीजल शेड पहुंच मार्ग, रेलवे कॉलोनी के आंतरिक मार्ग जीआरपी थाने से सैलानी बाबा तक एवं ग्वालबाबा से डीजल शेड तक मार्ग का पुनर्निर्माण, सैलानी बाबा से ग्वालबाबा तक सीमेंट स्लीपाट से निर्मित सड़क का डामरीकरण एवं रेलवे कॉलोनी की आंतरिक सड़कों के निर्माण की मांग की है। जीआरपी थाने के सामने जर्जर हो चुके रेल पुलिस आवासों को तोड़कर इनकी जगह नए आवास बनाने की मांग भी की गई।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!