डीआरएम ने किया इटारसी स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण

डीआरएम ने किया इटारसी स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने आज इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पहुंचकर स्टेशन की सफाई, उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया एवं उसे बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिये।
आरआरआई (रुट रिले इंटरलॉकिंग) (Route Relay Interlocking) पहुंचकर डीआरएम ने वहां पर सुरक्षा और संरक्षा संबंधी की गई व्यवस्थाओं एवं गाड़ी संचालन संबंधी कार्य प्रणाली का जायजा लिया तथा कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। आरओएच (रूटीन ओवर हालिंग) शेड का निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वैगनों के प्लेसमेंट ( Placement), शंटिंग, अनुरक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली।

DRM 2
रनिंग रूम (Running Room) का निरीक्षण कर वहां की सफाई देखी। कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। रनिंग रूम में सुविधाओं को बेहतर बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिये। इटारसी से मुख्यालय वापसी में डीआरएम ने पोवारखेड़ा (Powarkheda) पहुंचकर संरक्षा की दृष्टि से पॉइंट एवं क्रासिंग चेंजिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। स्टेशन के पास स्थित लेवल क्रासिंग गेट (Level Crossing Gate) नंबर-229 का निरीक्षण कर रेल संरक्षा से जुड़े संसाधनों का मुआयना किया। टीएसएस (ट्रैक्शन सब स्टेशन) का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों को परखा। इससे पूर्व डीआरएम ने रानी कमलापति-इटारसी रेल खंड (Rani Kamlapati-Itarsi Rail Section) का फुट प्लेट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा किये।

ये अधिकारी साथ रहे

निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (फ्रेट) अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) धनराज सिंह जाटव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (टेली.) राव आभिषेक सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) मोहम्मद वशीम सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!