डीआरएम (DRM) ने किया अंडर पास और एफओबी के कार्य का निरीक्षण

डीआरएम (DRM) ने किया अंडर पास और एफओबी के कार्य का निरीक्षण

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल (Divisional Railway Manager Bhopal) ने बानापुरा स्टेशन क्षेत्र में निर्माणाधीन अंडर पास का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने बानापुरा पहुंचकर स्टेशन क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग संख्या-220 पर बॉक्स पुश तकनीक से निर्माण किये जा रहे अंडर पास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि बानापुरा स्टेशन के दोनों तरफ घनी आबादी होने के कारण इस क्रासिंग पर सड़क यातायात का भारी दबाव रहता है। गाडिय़ों के आवागमन के समय फाटक बंद रहने से आस-पास के नागरिकों को रेलवे लाइन (Railway Line) के पार जाने-आने में काफी परेशानी का सामना पड़ता है। इस संबंध में नागरिकों द्वारा समय-समय पर रेल प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है। नागरिकों को इस समस्या से निजात दिलाने मण्डल द्वारा रेलवे क्रासिंग-220 पर एक अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ खण्ड इंजीनियर, बानापुरा द्वारा घरेलू संसाधनों से बनाये गए सेफ्टी हूटर का प्रदर्शन देखा और उसकी सराहना की। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ने इटारसी स्टेशन पहुंचकर प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक-6 पर बन रहे एफओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक ने समपार फाटक 221 (भीलट देव क्रासिंग) के पास विकसित किये रेलवे उद्यान का अवलोकन कर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीआरएम के साथ अधिकारियों ने उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) गौरव मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नवीन कुमार जैन, उप मुख्य इंजीनियर (ब्रिज) अरुण कुमार हजारे, सहायक मंडल इंजीनियर इटारसी भुवनेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!