कोविड से मृत रेलकर्मियों के परिवार से मिले, हर संभव मदद का आश्वासन

Post by: Poonam Soni

डीआरएम पहुंचे इटारसी, किया स्टेशन का गहन निरीक्षण

इटारसी। रेल मंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) के प्रबंधक ने आज इटारसी रेलवे स्टेशन (Railway station) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निवासरत उन रेल कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात की, जो कोरोना के दौरान दिवंगत हो गये हैं।
डीआरएम उदय बोरवणकर (DRM Uday Borwankar) ने इटारसी स्टेशन पहुंचकर संरक्षा एवं सुरक्षा तथा स्टेशन की साफ सफाई से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और बेहतर रख रखाव तथा नयी सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। हबीबगंज-इटारसी रेल खंड (Habibganj-Itarsi rail section) के शाखा अधिकारियों के साथ गहन निरीक्षण किया। स्टेशन की बेहतर साफ सफाई और लिफ्ट तथा एस्केलेटर के सही रख रखाव सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने इटारसी स्टेशन पर महिला रेल सुरक्षा बल कर्मियों के लिए नवनिर्मित बैरक का निरीक्षण कर बैरक में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। बैरक में कर्मचारियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा स्वच्छ पर्यावरण के लिए बैरक परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। वे न्यूयार्ड रेलवे कालोनी पहुंचे और कोविड से संक्रमित होकर जिन रेल कर्मियों की जान चली गयी, उनके शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संरक्षा से जुड़े कार्यों, कार्य के समय कोविड-19 से बचाव के लिए सभी आवश्यक जांच, रनिंग रूम में कोविड-19 मानक के अनुसार उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। क्रू लॉबी, रनिंग रूम, टीटीई रनिंग रूम की सुविधाओं में सुधार हेतु दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव सिंह (Additional Divisional Railway Manager Gaurav Singh), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) गौरव मिश्रा (Senior Divisional Engineer (South) Gaurav Mishra), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार माथुर (Sr. Divisional Electrical Engineer (General) Ajay Kumar Mathur), मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) वसीम मोहम्मद (Divisional Engineer (HQ) Waseem Mohammad) सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!