भोपाल। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर (West Central Railway Headquarters Jabalpur) में आयोजित 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह-2020 में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शैलेन्द्र कुमार सिंह (General Manager West Central Railway Shailendra Kumar Singh) ने वर्ष 2019-20 के दौरान भोपाल मंडल के यांत्रिक अनुरक्षण, रेल संरक्षा, रेल परिचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं गाड़ी संख्या 12155/12156 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस) के बेस्ट रेक अनुरक्षण के लिए कुल 5 दक्षता शील्ड तथा 5 अधिकारियों एवं 14 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तथा 48 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसी उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय में आज सोमवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने स्वागत समारोह को संबिधित करते हुए मंडल को प्राप्त इस उपलब्धि का श्रेय सभी विभागों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का किसी न किसी रूप में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से योगदान रहता है, जिनके आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिए मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने पूरी टीम का हार्दिक अभिनंदन किया। डीआरएम ने इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें फल की इच्छा किये बिना अपने कार्य को करते रहना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाते रहने के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में हमारे रेल कर्मियों ने जो प्रदर्शन किए हैं, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में हमें सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है। कोरोना संबंधी जो हिदायतें दी गई हैं, उसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग एक जुट होकर देश की तरक्की में अपना योगदान करें।