इटारसी। डीजल शेड में लोको के भारी उपकरणों का आवागमन हेतु 40 टन क्षमता के फ़ोर्क लिफ़्टर का उद्घाटन डीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय ने शेड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सोनी के हाथों से कराया। डीआरएम श्री बंदोपाध्याय यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विद्युत लोको शेड एवं डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया। विद्युत लोको शेड का निरीक्षण के दौरान डीआरएमने न्यूमैटिक अनुभाग में कन्वेंशनल लोको की न्यूमैटिक बैच का उद्घाटन किया। न्यूमैटिक बैच पर विद्युत लोको के ब्रेकिंग सर्किट में लगे न्यूमैटिक वाल्वों की ओवरहालिंग के पश्चात विश्वसनीयता हेतु टेस्ट किया जाता है।
ज्ञात हो कि शेड के ई-3 (टीएम) अनुभाग द्वारा थ्री फेस ट्रैक्शन मोटर की वियरिंग रेसर की डिसमेंटिंग हेतु इंडक्शन क्वाइन तथा एंड फ्रेम से वियरिंग की डिसमेंटिंग संबंधी कार्य स्थानीय स्तर पर किया गया है, इससे रेलवे को लगभग तीन लाख रुपये की बचत हुई। शेड द्वारा किये गए इस कार्य की डीआरएम ने सराहना की। इस अवसर पर डीआरएम के साथ अधिकारियों ने शेड परिसर में पौधारोपण किया। सिम्युलेटर के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने लोको पायलट ट्रेनिंग को बारीकी से समझा एवं स्वयं सिम्युलेटर कैब में जाकर ट्रेन संचालन देखा। उन्होंने सिम्युलेटर के उत्तम साफ सफाई की सराहना की।
डीजल लोको शेड के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने शेड में विद्युत लोको के अनुरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों जैसे डिजिटल अनुसूची फॉर्म, हेड लाइट फोकस टेस्टिंग डिवाइस, इन-सीटू एमयू कप्लर टेस्टिंग डिवाइस आदि की सराहना की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) अजय कुमार ताम्रकार ने बताया कि शेड द्वारा अब तक 11.79 करोड़ रुपए का रद्दीकरण किया जा चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। शेड में डीजल ईंधन स्टॉक को 47.13 प्रतिशत कम कर दिया गया है, जिससे रुपये 85 लाख रुपए की बचत हुई है। शेड में ई-ऑफि़स व अन्य डिजिटल प्रणालियों के प्रयोग से पिछले वर्ष की तुलना में यात्रा भत्ते में 82.62 प्रतिशत की गिरावट की है, जिससे लगभग 15 लाख रुपए की बचत दर्ज हुई है। टेस्ट रूम में विद्युत लोको में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार के रिले की विश्वसनीयता बढ़ाने हेतु शेड द्वारा निर्मित टेस्ट बेंच का डीआरएम ने उद्घाटन किया एवं प्रसन्न होकर नगद पुरस्कार की घोषणा की।
डीआरएम ने शेड की महिला कर्मचारियों के समूह ‘तापसीÓ की सदस्याओं से वार्ता की एवं उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी ली और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डीआरएम नें शेड की नर्सरी में तैयार मुनगा के पौधे का रोपण लोको फोरमैन कार्यालय में किया।