मदन शर्मा नर्मदापुरम/इटारसी। बड़े दिनों बाद आसमान से तेज बूंदों का काफिला आने से शनिवार दोपहर में 3 घंटे में 3 इंच से अधिक बारिश तो बीते 24 घंटों में पौने पांच इंच (Inch) बारिश दर्ज की गई हैं, इन बूंदों ने उमस भरी गर्मी के साथ फसलों को नया जीवन दान दिया। शनिवार दोपहर बाद हुई 89 मिमी बारिश से शहरवासियों को बड़ी राहत मिली। वहीं शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी तेज बारिश का दौर जारी था। इधर शनिवार दोपहर बाद बादलों (Clouds) की गर्जना के साथ जमकर हुई बारिश ने दिन में रात सा माहौल बना दिया।
इस दौरान नाले नालियां सहित कई सड़कें जलमग्न हो गई। यह बारिश लंबे इंतजार के बाद आई हैं। खबर लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी था। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से इस सीजन (Season) में हुई बारिश का आंकड़ा एक हजार मिमी को पार कर गया। शनिवार शाम 5.30 बजे तक नर्मदापुरम में 1043.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। जो औसत बारिश 1370.5 मिमी से अभी 326.7 मिमी कम हैं।
जबकि गत वर्ष अभी तक 1490.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थीं। हालाकि शनिवार को दोपहर बाद हुई 89 मिमी बारिश प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज रही। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अलावा जिले में भी जिले में लंबे अंतराल के बाद मेघ मेहरबान हुए। शनिवार को दोपहर में इटारसी में (Itarsi) इतना तेज पानी बरसा की कई इलाके जलमग्न हो गए थे।