सोमवती अमावस्या पर पानी में डूबते हुए बालक को बचाया

सोमवती अमावस्या पर पानी में डूबते हुए बालक को बचाया

  • होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ़ की टीम रही तैनात

नर्मदापुरम। सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर्व के अवसर पर सोमवार को आपदा प्रबंधन (Disaster Management) सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड (Home Guard) और एसडीईआरएफ़ (SDERF) की टीम की तैनाती ज़िले के सभी प्रमुख घाटो पर की गयी है। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही।  

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन (District Commandant Home Guard Rajesh Jain) ने बताया कि सुबह सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर इंद्रपुरी भोपाल ( Bhopal) निवासी  12 वर्षीय एक बालक विज्यात सिंह अचानक से गहरे पानी में मे चला गया था । सेठानी घाट पर सुरक्षा में तैनात  एसडीईआरएफ़ जवान कर्मवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत डूबते हुए बालक को सकुशल बचाकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: