इटारसी। बारात में होने वाली आतिशबाजी से सरदार वल्लभभाई पटेल सतरस्ता के पास नगर पालिका द्वारा बनायी रैलिंग के भीतर लगे पौधों और वहां पेड़ों की सूखी पत्तियों में आग लग गयी। राहगीरों और आसपास के रहवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
घटना शुक्रवार की रात्रि की बतायी जा रही है जब किसी बारात का वहां से निकलते वक्त आतिशबाजी से मुख्य मार्ग के बीच में रैलिंग के भीतर लगे पेड़ पौधों की सूखी पत्तियों ने आग पकड़ ली। सतर्कता से आग ज्यादा बढ़ नहीं सकी।
बता दें कि इस स्थान पर कई बड़े पेड़ वर्षों से लगे हैं और कुछ पौधे भी लगाये गये हैं। नगर पालिका ने लोहे की रैलिंग लगाकर इनका सुरक्षित तो किया, लेकिन एक चिंगारी ने वहां आग लगा दी। सतर्कता से बड़ी घटना का टाल दिया गया।