नर्मदापुरम जिले से डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं। तबादला सूची में नर्मदापुरम जिले के भी कुछ अधिकारी शामिल हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी सूची में सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को सहायक पुलिस आयुक्त संपत्ति व आर्थिक अपराध नगरीय पुलिस जिला इंदौर, एसडीओपी पिपरिया शिवेन्दु जोशी को सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट और उप पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी को कार्यवाहक सहायक सेनानी 25 वी विसबल भोपाल स्थानांतरित किया है।
पिपरिया में अजय वाघमारे उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा पन्ना से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं, जबकि सिवनी मालवा एसडीओपी पद पर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी नैनपुर मंडला से आएंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!