दुबे विद्युत समिति में शामिल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की अनुशंसा पर विद्युत उपभोक्ताओं के हितार्थ बनायी गयी समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। दुबे वरिष्ठ नागरिक मंच (senior citizens forum) इटारसी के अध्यक्ष हैं और हमेशा शिक्षकों की समस्याओं के अलावा समाज की समस्याओं पर भी संघर्षरत रहते हैं।
दुबे को विद्युत समिति में शामिल किये जाने पर वरिष्ठ नागरिक मंच के सुरेश कुमार चिमानिया, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, बीके पटेल, विमल लमानिया, एनपी चिमानिया देवेन्द्र पटैल, नवनीत कोहली, मुकेश मैना, राजेन्द्र दुबे, सत्येन्द्र तिवारी, विजय मंडलोई, सुषमा शर्मा हीरा राठौर, बृजमोहन सोलंकी, राजेश दुबे आदि ने उनको बधाई देते हुए विधायक डॉ.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

error: Content is protected !!