ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में डॉक्टर ने अधीक्षक को कार से खींचकर की मारपीट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक और एक मेडिकल आफिसर में ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में आज शाम डॉक्टर ने अधीक्षक को उनकी कार में से बाहर खींचकर उनसे मारपीट की। बताया जाता है कि अधीक्षक को करीब एक दर्जन स्थानों पर चोट आयीं। डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर हो गयी है तथा अधीक्षक का मेडिकल कराया गया है।

बताया जाता है कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी और मेडिकल आफिसर डॉ. सौरभ जैन के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया था। इससे पहले कभी अस्पताल में डाक्टर्स के बीच मारपीट जैसी घटनाएं सुनने को नहीं मिलीं। डॉ. सौरभ जैन सिविल अस्पताल में अभी करीब छह माह पूर्व ही पदस्थ हुए हैं और उन्होंने यह घटना कर दी। अधीक्षक डॉ. चौधरी ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अभी विभागीय तौर पर भी शिकायत के बाद विभागीय जांच भी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!