इटारसी। हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) में इस बार अधिक मास होने की वजह से सावन (Sawan) का पवित्र माह 2 महीने तक का होगा। श्रावण मास कल मंगलवार 4 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक रहेगा और अधिक मास के पवित्र संयोग होने के कारण 2 माह तक शिव भक्तों के लिए अपने मनोरथ पूरे करने के लिए शिव की भक्ति करने का पावन अवसर प्राप्त होगा।
इस बार 8 सावन सोमवार व्रत उपवास रखने के लिए श्रद्धालुओं को अवसर मिलेगा, वहीं इन 2 माह में नगर के विभिन्न स्थानों में स्थित मंदिरों के साथ ही घरों घर शिवभक्त भगवान शिव (Lord Shiva) की भक्ति में लीन होंगे। सावन मास के विषय में जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित विकास शर्मा (Astrologer Pandit Vikas Sharma) ने बताया कि अधिक मास, भगवान पुरुषोत्तम मास, मल मास कहलाता है जोकि हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष कोई ना कोई माह में संयोगवश आता है। इस बार पवित्र सावन माह में यह 2 माह का होने के कारण शिव भक्तों को अपार भक्ति करने का अवसर प्राप्त होगा।