इटारसी। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में लगभग दस लाख रुपए की लागत से आक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant)लगेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों से यह संभव हो पा रहा है। विधायक डॉ. शर्मा ने आज जगह का निर्धारण के बाद निरीक्षण किया और कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसका आज से कार्य प्रारंभ हो गया है। पीआईयू (PIU) के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ( Executive Engineer)आरएस विश्वकर्मा ( RS Vishwakarma) ने बताया कि 9.57 लाख की लागत से बनने वाले इस प्लांट से एकसाथ 45 मरीजों को प्राणवायु दी जा सकेगी। प्लांट से 300 एलपीएम ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन होगा।
आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan singh Raghuvanshi) पीआईयू के ईई आरएस विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (Bharat Verma), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary), सिविल वर्क एसडीओ (Civil Work SDO) एके महाला (AK Mahala), सब इंजीनियर (Sub Engineer) आरके शर्मा (RK Sharma), एसडीओ इलेक्ट्रिकल (SDO Electrical) जीसी गौर (GC Gaur), सब इंजीनियर इलेक्ट्रिकल्स (Sub Engineer Electricals) आदित्य प्रकाश सिंह (Aditya Prakash Singh)ने स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद इंजीनियर्स की देखरेख में आज से कार्य भी प्रारंभ हो गया है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दस दिन में सिविल वर्क पूर्ण हो जाएगा और शीघ्र ही यहां से ऑक्सीजन उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा।
जून के दूसरे हफ्ते तक उत्पादन
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने दस दिन में सिविल वर्क खत्म करने का आश्वासन दिया है। मशीनों का काम कंपनी का है, बावजूद इसके शासन स्तर से उनकी चर्चा हुई है, जून के दूसरे हफ्ते तक उत्पादन प्रारंभ होने की उम्मीद की जा रही है। प्लांट 5 गुना 10 मीटर में बनेगा जिससे पाइप लाइन के जरिये वार्ड में ऑक्सीजन पहुंचेगी।
तीसरे बेव की तैयारी
दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पडऩे लगी है। पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीज कम हो गये हैं और हर दिन मरीजों की संख्या में कमी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चूंकि तीसरी लहर की चर्चा भी जोरों पर है। अत: वर्तमान की तैयारी को तीसरी लहर की तैयारी के तौर पर माना जा सकता है।